Uttarkashi Tunnel Rescue: रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता, टनल आर-पार हुई, किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं मजदूर

सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उत्तरकाशी में टनल आर-पार हो गई है। पाइप मजदूरों तक पहुंच गया है। अब जल्द ही मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा। टनल के बाहर एंबुलेंस लगाई गई हैं। बचावकर्मियों ने विक्ट्री साइन दिखाया है। अंदर माता रानी का जयकारा हुआ है।


किसी भी वक़्त खुल सकती टनल
किसी भी वक़्त टनल खुल सकती है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सहित बड़े अधिकारी टनल के भीतर गए हैं। एनडीआरएफ के जवान भीतर जा रहे हैं। स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं। टनल के अंदर एक एंबुलेंस लगा दी गई है। किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

 

 

पिछला लेख आठ दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करने देहरादून आएंगे प्रधानमंत्री...
अगला लेख Uttarakhand Tunnel Rescue: 408 घंटे तकर चला रेस्क्यू मिशन पूरा, 41 मजदूरों का मिला...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook